पीएम मोदी ने की लोगों से अपील, बोले- अधिक से अधिक संख्या में करें मतदान

Read Time:1 Minute, 9 Second
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है।
मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।”
देश में 11 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इन सीटों के लिए कुल 17.24 करोड़ मतदाता 120 महिला उम्मीदवारों सहित 1351 प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत तय करेंगे।