देर रात दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष,एक की मौत,चार घायल

0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

रुड़की: क्रिकेट खेलने के दौरान  दो पक्षों में कुछ दिन पूर्व विवाद के बाद बीती देर रात दोनों पक्षों के लोग फिर से आमने-सामने आ गए। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी सद्दाम अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के ही एक मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। करीब दस दिन पूर्व मैच खेलते समय उनकी बॉल पास के ही एक खेत में चली गई थी। सद्दाम जब बॉल उठाने के लिए वहां गया तो खेत स्वामी ने उसके साथ मारपीट कर दी। हालांकि इसके बाद मामला यहीं पर शांत हो गया था।

किन्तु रविवार की देर रात रमजान की तरावीह की नमाज के दौरान दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट होने लगी। जिसने हिंसक रूप धारण कर लिया।  इस झगड़े में एक पक्ष के चार लोग घायल बताए बताए जा रहे है जबकि दूसरे पक्ष से एक युवक को गंभीर चोटें आई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची।

पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के चिकित्सकों ने सद्दाम पुत्र नवील को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %