दहेज उत्पीड़नः विवाहिता से मारपीट कर घर से निकाला, मामला दर्ज

0 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

रूड़की: दहेज की मांग पूरी हो न होने पर विवाहिता से मारपीट कर घर से निकाल दिया। दहेज उत्पीड़न के मामले में विवाहिता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पड़ताल की जा रही है।

पुलिस को दी तहरीर में विवाहिता के भाई ने बताया कि उसकी बहन की निकाह रुड़की कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। निकाह में लड़की के परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे और निकाह के कुछ समय बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे थे। इसी बीच विवाहिता ने तीन बच्चों को जन्म दिया। लेकिन इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों की दहेज की मांग जारी रही.आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व पांच लाख की नगदी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी ने होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। कुछ दिनों बाद भाई जब बहन को लेकर उसके ससुराल गया तो ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसकी बहन के साथ मारपीट की गई। साथ ही गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। जिस पर वह अपनी बहन को वापस घर लेकर आया। विवाहिता के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %