संदिग्ध परिस्थितियों में बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second


हल्द्वानी: वन प्रभाग के डोली रेंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग बाघ की मौत के कारणों की जांच करने में जुट गया है।

तराई क्षेत्र के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान बाघ का शव मिला है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की डोली रेंज की टीम गश्त के दौरान इमली घाट वन विभाग क्षेत्र के जंगल में पहुंची। वहां से बाघ का शव बरामद किया गया है।

जांच पड़ताल में पता चला कि बाघ की उम्र करीब 9 साल के आसपास है जो नर बाघ है। उन्होंने बताया कि बाघ के सभी अंग सुरक्षित मिले हैं। वन विभाग के डॉक्टरों की टीम बाघ के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %