मुख्य सचिव ने कैंची धाम मंदिर परिसर के विकास कार्यों को लेकर पिडब्ल्यूडी को दिए अहंम निर्देश

0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत 28.15 करोड़ लागत से निर्मित होने वाले श्री कैंची धाम मंदिर परिसर के विकास कार्यों को लेकर सम्बंधित विभागों को अहंम निर्देश दिए हैंI

मुख्य सचिव ने सचिवालय में आयोजित बैठक करते हुए ईएफसी (व्यय वित्त समिति) के दौरान कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को इस प्रोजेक्ट में मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण, मूलभूत सुविधाओं के विकास तथा मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के साथ ही विजिटर सेन्टर, ड्राइवरों के लिए वेटिंग हॉल, मंदिर परिसर में पूर्व निर्मित पुल के अतिरिक्त एक ओर पैदल सेतु के निर्माण के कार्य को सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस सम्बन्ध में प्र. वि. द्वारा प्रस्तावित कार्यों हेतु मैसर्स फॉर कन्सलटेंट प्रा. लि. के माध्यम डीपीआर गठित करायी गई है। बैठक में सचिव सचिन कुर्वे, अपर सचिव सी रविशंकर सहित विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %