हल्द्वानी हिंसा: मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश, कुमाऊं आयुक्त करेंगे घटना की जांच

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

देहरादून।  हल्द्वानी में अवैध धार्मिक स्थल तोड़ने पर भड़की हिंसा की जांच पि अब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत करेंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैंI हिंसा में छह लोगों की मौत हो गयी थी। उग्र भीड़ ने थाना समेत कई वाहन फूंक डाले थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

हिंसा के बाद बनभूलपुरा इलाके में पैरामिलिट्री की 10 कंपनियां तैनात हैं। पीएसी की 5 कंपनियां भी यहां सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही हैं। इसके साथ ही कुमाऊं मंडल की सभी  थानों की पुलिस भी हल्द्वानी में तैनात है। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम दंगाइयों को चिन्हित करने का काम कर रही है। हल्द्वानी नगर निगम और पुलिस द्वारा हल्द्वानी कोतवाली में 5000 से अधिक अज्ञात लोगों के साथ-साथ 19 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिला प्रशासन आगजनी और हिंसा में हुए नुकसान के आकलन करने में जुटा हुआ है। घटना के दौरान कई पुलिसकर्मी, पत्रकार व स्थानीय लोग घायल हो गये थे। इस बीच, शनिवार को कर्फ्यू में कुछ ढील दी गयी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %