जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ के स्थानांतरण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

0 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

ऋषिकेश: खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर के खिलाफ ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लाॅक मुख्यालय में बीडीओ के स्थानांतरण की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।

ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट ने कहा कि खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद की मनमानी के कारण ब्लॉक में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जरूरतमंद लोगों की पेंशन नहीं लग पा रही है। छोटे कामों को करवाने के लिए ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

आशा भट्ट ने कहा कि खंड विकास अधिकारी आपदा के बजट को मनरेगा में खर्च करवा रही है जो कि गलत है। जिन गांवों में सार्वजनिक रास्तों के पुश्ते बरसात में टूटे थे, आठ माह गुजर जाने के बाद भी पुश्ते नहीं लगे। लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ने कहा कि खंड विकास अधिकारी की लापरवाही के कारण ग्रामीणों की वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन नहीं लग पा रही हैं। खंड विकास अधिकारी पेंशन के ऑनलाइन आवेदनों को प्रमाणित नहीं कर रही हैं। जिससे वह पेंशन फार्म जिला समाज कल्याण अधिकारी के पोर्टल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %