पालिका कर्मियों को तीन माह का वेतन देने की मांग, ज्ञापन सौंपा

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

नैनीताल:  नगर पालिका परिषद नैनीताल के निवर्तमान सभासद राहुल पुजारी ने बुधवार को नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्र को ज्ञापन देकर जल्द ही नगर पालिका कर्मियों को तीन माह का वेतन देने की मांग की है। उन्होंने कहा पालिका प्रशासन द्वारा पालिका के समस्त कर्मचारियों को उनके देयको का भुगतान नहीं किया गया तो तो उनके द्वारा पालिका प्रशासन के खिलाफ धरना दिया जाएगा, उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा कि बड़े खेद का विषय है कि नगर पालिका परिषद नैनीताल की दोनों कर्मचारी यूनियनों द्वारा समय-समय पर पालिका प्रशासन से पत्राचार व वार्ता की गई है किंतु उसके पश्चात भी पालिका के स्थाई कर्मचारियों का तीन महा का वेतन नहीं दिया गया ,साथ ही सेवानिवृत कर्मचारियों का चार माह की पेंशन का भुगतान भी लंबित है।

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 6 माह से वेतन नही दिया गया है ,और पर्यटन सीजन में कार्य करने वाले कर्मचारियों के वेतन का ही भुगतान नहीं किया गया है जबकि साल पूरा होने को आया है, इसके साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अर्जित अवकाश का भुगतान भी नहीं किया गया है ऐसी दशा में कर्मचारियों का अपने व अपने परिवार का जीवन यापन करना अत्यंत कठिन हो गया है।

ऐसे में यदि एक सप्ताह के भीतर पालिका के कर्मचारियों का वेतन व पेंशन का भुगतान नहीं किया जाता है तो उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी के कार्यालय के समूह की धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन नैनीताल की होगी। पालिका अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्र ने कहा जल्दी वेतन देने का प्रयास किया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed