दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज,कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

 -दहेज में कार और पांच लाख रुपए मांगने का आरोप
रुद्रपुर
: गोबिंद बल्लभ पंत कृषि विवि कीे पीएचडी की एक विवाहिता ने पति, सास, ससुर पर पांच लाख रूपये नगद व कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट की मदद ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस के मुताबिक दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा है कि वह विवि से पीएचडी कर रही है। उसका विवाह 9 दिसंबर 2020 को अभिषेक पुत्र डा- प्रमोद कुमार निवासी फूलबाग पंतनगर और हाल निवासी सेक्टर-14 हिसार हरियाणा के साथ हुआ था।

शादी के बाद से ही पति, सास रानी सिंह और ससुर डॉ- प्रमोद कुमार कम दहेज लाने को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। बताया कि पति अपने पिता के पंतनगर विवि में वेटरिनरी कॉलेज के एलपीटी विभाग में कार्यरत होने का रौब जताता है। उस पर मायके से कार और पांच लाऽ रुपये लाने का दबाव बनाया जाता है। आरोप है कि सास ने दहेज नहीं लाने पर बेटे की दूसरी शादी करने की धमकी दी। आरोप है कि 15 अगस्त 2021 को पति उसे मायके छोड़ गया। 20 दिसंबर 2022 को उसने पंतनगर थाने में प्रार्थना पत्र दिया, मगर सुनवाई नहीं हुई।

पीड़िता का कहना है कि गत 11 सितंबर को वह फौजदारी वाद की सुनवाई के बाद कोर्ट से हॉस्टल लौट रही थी। पंतनगर गेट पर पति, सास और ससुर ने उसके साथ गालीगलौज कर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया। उसके साथ अभद्रता कर हाथापाई की कोशिश की गई।

उसने 12 सितंबर को पंतनगर थाने में तहरीर दी थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसे कोर्ट की मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति समेत ससुर,सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %