उत्तराखण्ड के मौसम में फिल्हाल बदलाव के आसार नही

0 0
Read Time:1 Minute, 28 Second

देहरादून: उत्तराखंड में दिसंबर का पहला सप्ताह लगभग सूखा ही बीत गया है। पहाड़ों में हुई हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी से तापमान में कुछ अंतर आया था किन्तु पिछले तीन दिनों से निकल रही चटख धूप ने तापमान फिर से बढ़ाने का काम किया है। दिन के समय गर्मी का एहसास हो रहा है।

उत्तराखंड में मौसम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। दिसंबर के पहले सप्ताह में भी लोग गर्म कपड़ों को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं। हालांकि सुबह और शाम के समय पड़ रही ठंड से कंपकपाहट बढ़ गई है। वहीं बारिश को लेकर मौसम साफ रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के अनुसार अभी बारिश के आसान नहीं बन रहे हैं। इस वजह से तापमान अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय कोहरा छा सकता है। देहरादून में मौसम साफ रहेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %