राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दर्शन को पहुंची बदरीनाथ धाम

0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

-प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने की अगवानी

बदरीनाथ धाम: महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज बुधवार को भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचीI इस दौरान बदरीनाथ आर्मी हैलीपेड में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरुमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राष्ट्रपति की अगवानी की।

राष्ट्रपति ने बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। वेदपाठ विशेष पूजा संपन्न की। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल अवकाश प्राप्त गुरुमीत सिंह तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।

दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री ने महामहिम राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह , भोजपत्र में लिखी भगवान बदरीविशाल की आरती भी भेंट की।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने महामहिम राष्ट्रपति को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।

इसके बाद पूर्वाह्न 11.30 बजे राष्ट्रपति श्रीनगर (गढ़वाल)के लिए रवाना हो गईं, जहां वह हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी।

इस अवसर पर रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, राष्ट्रपति कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सहित मंदिर समिति सदस्य वीरेंद्र असवाल, भास्कर डिमरी, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, उप महानिरीक्षक पुलिस गढ़वाल केएस नगन्याल एसपी रेखा यादव सहित पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी/ डिप्टी सीईओ कुमकुम जोशी, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, विपुल डिमरी एई गिरीश देवली,टीओ राजेंद्र चौहान,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ सहित मंदिर समिति अधिकारीगण मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %