मुनस्यारी ने जीता राज्य स्तरीय फुटबाल का फाइनल
हल्द्वानी: राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति ओपन वर्ग के फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में मुनस्यारी की टीम चंपावत को पराजित कर चैंपियन बनी।
खेल विभाग के तत्वावधान में गौलापार स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को फुटबाल का फाइनल मुकाबला खेला गया। मैच में मुनस्यारी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 2-1 से जीत दर्ज की। मुनस्यारी के योगेश ने दो व चंपावत के अमन ने एक गोल दागा। टूर्नामेंट में राज्य की सात टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य व विशिष्टड्ढ अतिथि सहायक निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत किया। रेफरी, टेक्निकल टेबल, लाइनमैन की भूमिका दिनेश कुमार, आनंद देव, महेश बिष्ट, भगवत मेरे, चेतन भंडारी व गोपाल नेगी ने निभाई।
इस मौके पर प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की, वरुण बेलवाल, त्रिलोक सिह जीना, मनीष वर्मा, श्याम भट्ट, महेश फत्र्याल, देवेंद्र भट्ट, जीतू बिष्ट, विजय कुमार, शरद अग्रवाल, योगेश वर्मा, आरएस नेगी, विक्रम बोरा, नीता पोखरिया, पूनम मेहता, हिमानी शाह, निशांत मेहता, गोविंद लटवाल, विमला रावत, किरन मोर्या, विजय बिष्ट, हरीश मर्तोलिया, दुर्गा सिजवाली, मनोज पाठक आदि मौजूद थे।