दिवंगत प्रदीप रावत उपनिरक्षक की पत्नी को पीएनबी ने 50 लाख रू का चेक प्रदान किया
Raveena kumari September 22, 2023
Read Time:53 Second
देहरादून: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की उपस्थिति में सच्चिदानन्द दुबे, जोनल हेड,पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चमोली में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए उपनिरीक्षक दिवंगत प्रदीप रावत की पत्नी नीलम रावत को रक्षक प्लस योजना के अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक में वेतन खाता संचलित किये जाने पर पुलिस सैलरी पैकज योजना के अन्तर्गत 50 लाख रूपए का चेक दिया गया। पुलिस सैलरी पैकज योजना योजना के अन्तर्गत अब तक कुल 36 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की राशि प्रदान की गयी है।