स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार मामले में महिला मैनेजर समेत एक गिरफ्तार

18_12_2018-spa_center_18760243
0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

देहरादून: राजधानी के बीचोंबीच स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यपार का पुलिस ने पर्दाफाश किया हैI पुलिस ने छपा मारकर महिला मैनेजर समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। फिलहाल स्पा सेंटर का मालिक फरार। सेंटर से तीन पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। तलाशी करने पर स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली।

चकराता रोड के क्राउन टावर स्थित डिलाइट स्पा सेंटर में छापे के दौरान पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार चला रही महिला मैनेजर को गिरफ्तार किया हैI जानकारी के मुताबिक सहारनपुर निवासी मनोज कुमार महिलाओं को रुपयों का लालच देकर काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का काम करा रहा था। इस काम के लिए मनोज ने महिला मैनेजर इरम को रखा था। वह आने वाले ग्राहकों को मसाज के साथ एक्सट्रा सर्विस के बारे में भी बताती थी।

इरम ग्राहकों से स्पा में रूम के 800 से 1000 रुपया किराया लेती थे। इसके बाद ग्राहक की पसंद पर लड़की को रूम पर भेजा जाता था। ग्राहको से एक्स्ट्रा सर्विस के एवज में 2 हजार से 4 हजार रुपये तक लिए जाते थे। उक्त सारा लेन देन का काम मैनेजर इरम देखती थी।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त में इरम उर्फ आंचल पुत्री शमशुद्दीन नि. ग़ांधी रोड देहरादून उम्र 26 वर्ष, मो. अमीर पुत्र अब्दुल नि. इनामुल्ला बिल्डिंग तहसील देहरादून उम्र 24वर्ष, हैं जबकि वांछित अभियुक्त.मनोज कुमार पुत्र जगमल नि. सोरणा जिला सहारनपुर हैI वहीं तलाशी के दौरान स्पा सेंटर से 41500 रुपये नगद, 7 पैकेट कंडोम, 2 मोबाइल फोन मिले

पुलिस टीम में उ.नि. मनमोहन सिंह नेगी, प्रभारी(AHTU) हे.का. नरेंद्र बिष्ट, हे.का. धर्मेंद्र, म.का. रैना रावत, उ.नि. शेंकी कुमार, चौकी इंचार्ज बिंदाल मय टीम शामिल थेI

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed