मसूरी के होम-स्टे में मिला 24 वर्षीय युवक का शव
देहरादून: मसूरी में भट्टा गांव स्थित एक होम स्टे में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई और उसका शव बेड के नीचे छिपा दिया। युवक मूल रूप से रुड़की का रहने वाला था और यहां शनिवार रात को दोस्त व एक युवती के साथ ठहरा था। युवक और युवती रविवार तड़के करीब चार बजे होम स्टे छोड़कर चले गए। इसकी पुष्टि यहां के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में भी हो रही है। पुलिस ने कमरे को सील कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि भट्टा गांव स्थित चाय रोटी सेवन नाइट होम स्टे की है। यहां शनिवार रात करीब साढ़े सात बजे दो युवक और एक युवती पहुंचे थे। तीनों को कमरा नंबर106 दिया गया। तीनों ने रेस्टोरेंट में खाना खाया और कमरे में सोने के लिए चले गए। सुबह के वक्त जब कर्मचारी बाहर निकले तो होम स्टे के बाहर से तीनों की कार गायब थी।
इस पर रूम सर्विस स्टाफ ने कमरे में देखा तो वहां पर खून फैला हुआ था। उन्होंने देखा कि खून से लथपथ एक युवक का शव बेड के नीचे पड़ा था। इस युवक की पहचान कपिल चौधरी (24) पुत्र सत्या कुमार चौधरी निवासी आदर्श नगर रुड़की के रूप में हुई। कपिल के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर हैं और मेरठ में तैनात हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया और कपिल के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद वहां के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इनमें कपिल के साथ आने वाले युवक और युवती तड़के करीब चार बजे होम स्टे से बाहर जाते दिख रहे हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कपिल चौधरी के साथ आने वाले युवक और युवती की फोटो को विभिन्न चेक पोस्ट और थाने चौकियों को मुहैया करा दिया गया है। मोबाइल लोकेशन और अन्य माध्यमों से आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने जब होम स्टे के रिकॉर्ड को खंगाला तो पता चला कि यह रूम कपिल के नाम से ही लिया गया था। आगंतुक रजिस्टर में युवक और युवती के नाम का जिक्र नहीं था। जबकि, नियमों के अनुसार साथ आने वाले लोगों के नाम पते के साथ-साथ उनकी आईडी भी ली जाती है। इस पर पुलिस ने होम स्टे संचालक को भी चेतावनी जारी की है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
सीसीटीवी फुटेज और होटल कमिर्यों के बयानों से पता चला कि, शनिवार सुबह के वक्त होम स्टे में कोई कमरा खाली नहीं था। इस पर उन्होंने कमरा खाली होने का इंतजार किया। कपिल बार-बार कार से उतरकर रेस्टोरेंट की ओर जा रहा था। जबकि, युवक और युवती कार में ही बैठे हुए थे। करीब डेढ़ घंटे बाद जब कमरा खाली होने का पता चला तो कपिल ने कार के पास जाकर दोनों को जानकारी दी। इसके बाद ही दोनों कार से उतरकर होम स्टे के अंदर गए।