आमजन को कोई दुविधा न हो, ऐसा ध्यान में रखकर करें कार्य: मंत्री गणेश जोशी
देहरादून: शनिवार को देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में जलसंस्थान के कार्यालय स्थापना को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री ने कहा कि जलसंस्थान आमजन से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण विभाग है और इसके कार्यालय को इस हिसाब से बनाया जाए कि आमजन को कोई दुविधा न हो। मंत्री ने इस बावत तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से किक्रेट पार्किंग सहित आपदा राहत की जानकारी भी ली।
जलसंस्थान के अधीक्षण अभियंता ने इस विषय पर बताया कि कैमलबेक रोड़ स्थित जलसंस्थान के गेस्ट हाउस में अस्थाई तौर पर कार्यालय चलाया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगले एक वर्ष के भीतर जलसंस्थान को आवंटित भूमि पर कार्यालय भवन का निर्माण करवा लिया जायेगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नन्दन कुमारए अधीक्षण अभियंता नमित रमोलाए ईई लोनिवि जितेन्द्र त्रिपाठीए ईई एनएच प्रवीन कुमारए जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियालए ईओ मसूरी राजेश नैथानी आदि उपस्थित रहे।