प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ चमकेगी बिजली
Raveena kumari August 14, 2023
0
0
Read Time:58 Second
देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं। देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले के ज्यादातर इलाकों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हो चुका है।
चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेशभर में भारी बारिश के आसार हैं। इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टानों के टूटने से सड़कें बंद हो सकती हैं।