देहरादून में आज से ‘मिशन इंद्रधनुष 5.0’ का पहला चरण शुरू

0 0
Read Time:1 Minute, 26 Second

देहरादून: अभियान का पहला चरण आज गांधी शताब्दी शताब्दी से शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले में गर्भवती महिलाओं और जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों को छूट दी जाएगी। जिले में पहली बार यू-विन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण एवं स्पाट पंजीकरण किया जाएगा। टीकाकरण के बाद एक डिजिटल टीकाकरण कार्ड तैयार होगा, जो पोर्टल में हमेशा सुरक्षित रहेगा और कभी भी डाउनलोड किया जा सकेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि ‘मिशन इंद्रधनुष’ अभियान तीन चरणों में चलेगा। जिले में पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक और तीसरा चरण 9-14 अक्टूबर तक संचालित होगा। इस दौरान ऐसी गर्भवती महिलाओं व जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया, जिनका किसी कारणवश टीकाकरण नहीं हुआ था। उन्होंने जनता से जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भी इसमें शामिल करने की अपील की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %