हिमाचल: मौसम विभाग ने 9 जिलों में बाढ़ का अलर्ट किया जारी

0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

शिमला: हिमाचल प्रदेश में वीरवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भारी बारिश को लेकर ऑरैंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 27 और 28 जुलाई के लिए ऑरैंज अलर्ट और 29 जुलाई के लिए यैलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 31 जुलाई तक यैलो अलर्ट किया है। ऑरैंज अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के कई क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना है। इसको लेकर कई जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की स्थिति में चम्बा, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी व किन्नौर जिले में अगले 24 घंटों के लिए अचानक बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य में मानसून लगातार सक्रिय बना हुआ है। यैलो अलर्ट के बीच रामपुर में सुबह बादल फटने से भारी तबाही हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मानसून के कारण हुई दुर्घटनाओं में कुल 176 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 2 एनएच समेत 566 सड़कें अभी भी बंद हैं, वहीं वाटर सप्लाई की 6624 स्कीमें बंद हैं, वहीं बिजली के सैंकड़ों ट्रांसफार्मर बंद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 5361.16 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आगामी 2 दिन ऑरैंज अलर्ट जारी रहेगा। वहीं इसके बाद एक दिन का यैलो अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी व किन्नौर जिले में अगले 24 घंटों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को नदी-नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %