उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना अन्तर्गत चयन ट्रायल्स का आयोजन

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

टिहरी: मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद के समस्त न्याय पंचायत स्तरों में चयन ट्रायल्स का आयोजन किया गया है, जिसमें तीसरे दिन 507 बालक तथा 377 बालिकाओं अर्थात कुल 884 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।‘

जिला कीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि प्रत्येक न्याय पंचायतों में प्रत्येक आयु वर्ग में 02-02 बालक-बालिका (12 बालक एवं 12 बालिका) सहित कुल 24 जुलाई चयनित खिलाड़ी दिनांक 26 से 28 जुलाई 2023 तक समस्त विकास खण्डों में आयोजित होने वाले विकास खंड स्तरीय चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगे। बताया कि दिनांक 23 से 24 जुलाई, 2023 तक नगर पंचायत तपोवन, चमियाला, घनसाली, गजा, कीर्तिनगर तथा लम्बगांव में चयन ट्रायल्स आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत 08 से 14 वर्ष तक (08 से 09 वर्ष, 09 से 10 वर्ष, 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष एवं 13 से 14 वर्ष) आयु के प्रत्येक आयु वर्ग में 25 बालक एवं 25 बालिका खिलाड़ी (150 बालक एवं 150 बालिकाओं कुल 300 उदीयमान खिलाड़ियों) को रू. 1500ध्- प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति के रूप में दिये जाने हैं। चयन ट्रायल्स आयोजन जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशनों में शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, शहरी विकास विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वयक से किया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %