नमामि गंगे परियोजना के तहत तीन और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट असुरक्षित
देहरादून: चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया है। पिछले दिनों घटी घटना में 16 लोगों की मौत के बाद कर्णप्रयाग में स्थित तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को भी पेयजल निगम ने असुरक्षित माना है। यहां जनपद में कुल पांच सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना के तहत स्थापित हैं।
पेयजल निगम के अनुरोध पर खतरे को देखते हुए यूपीसीएल के अधिकारियों ने कर्णप्रयाग के तीन और प्लांट की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है।अब इन प्लांट में सुरक्षा पुख्ता करने के बाद ही दोबारा आपूर्ति सुचारू की जाएगी। इसके अलावा चमोली के सभी प्लांट की सुरक्षा की जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को दिन में ही यूपीसीएल ने तीनों प्लांट की बिजली काट दी है।