अंकिता हत्याकांड में लोक अभियोजन अधिकारी हटाया 

0 0
Read Time:1 Minute, 38 Second

कोटद्वार: चर्चित अंकिता हत्याकांड में जारी मुकदमे के बीच शनिवार को विशेष लोक अभियोजन अधिकारी जितेंद्र रावत को हटा दिया गया है। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने मामले में पैरवी कर रहे रावत पर मामले को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से उन्हें बदलने की मांग की थी।

डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने शनिवार को बताया कि 6  जुलाई को वीरेंद्र भंडारी ने उन्हें इस संबंध में ज्ञापन देकर अगली सुनवाई से पूर्व विशेष लोक अभियोजन अधिकारी को बदलने की मांग की थी। डॉ. चौहान ने बताया कि जितेंद्र रावत को इस प्रकरण से हटा दिया गया है।

हत्याकांड की अगली सुनवाई 17 जुलाई को है। मामले के अनुसार, पौड़ी जिले के यमकेश्वर में गंगा भोगपुर में वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शिनिस्ट के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीया अंकिता की पिछले साल सितंबर में कथित तौर पर रिजॉर्ट के संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर चीला नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %