भारी बारिश के साथ तेज गर्जन और बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी

0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second

देहरादून: उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने  15 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग केंद्र द्वारा भारी बारिश के साथ तेज गर्जन और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है। 

केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 18 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिदायत देते हुए कहा, आवश्यक न हो तो इस दौरान यात्रा करेने से बचें और खुले स्थान पर वाहन और मवेशियों को न रखें। तेज बौछार वाली बारिश और बिजली चमकने से जान-माल की हानि हो सकती है।

दूसरी तरफ पिथौरागढ़ जिले में धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर जगह-जगह भारी बोल्डर मलबा आने से सड़क बंद है। धारचूला के तहसीलदार अरुण कुमार ने बताया कि सड़क 5-6 स्थानों पर बंद है। रास्ता खोलने के लिए पटवारी दिनेश जोशी को टीम के साथ भेजा गया है। बंद सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %