हरेला पर्व 17 को मनेगा, सरकारी छुट्टी 16 जुलाई की

0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

नैनीताल: प्रदेश में लोकपर्व दो-दो दिन मनाने की परंपरा चल पड़ी है। इससे विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। अब हरेला पर्व को लेकर असमंजस पैदा हो गया है।

शिक्षा विभाग की अवकाश तालिका में हरेले की सरकारी छुट्टी 16 जुलाई को दी गई है जबकि, पंडितों-आचार्यों के अनुसार हरेला 17 जुलाई को मनाया जाएगा। इधर, मामले में प्राथमिक शिक्षक संगठन ने शिक्षा विभाग के अफसरों को पत्र भेजकर 17 को छुट्टी करने की मांग की है। शिक्षा विभाग में हर साल दिसंबर में नए साल की सरकारी छुट्टियों की सूची यानी अवकाश तालिका जारी की जाती है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन की मानें तो दिसंबर 2022 में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक स्तर से जारी अवकाश तालिका के अनुसार हरेला पर्व की सरकारी छुट्टी 16 जुलाई को होगी। जबकि, पर्व 17 जुलाई को मनाया जाएगा।

संगठन के नैनीताल जिलामंत्री डिकर सिंह पडियार ने बताया कि मामले में उन्होंने अपर निदेशक बेसिक शिक्षा कुमाऊं, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल और जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक नैनीताल को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा है। जिसमें शिक्षक-कर्मचारियों को लोकपर्व हरेला मनाने के लिए 16 की जगह 17 जुलाई की छुट्टी देने का अनुरोध किया गया है।

लेकसिटी ने हरेला महोत्सव की तैयारियों को बैठक की

लेकसिटी वेलफेयर क्लब की ओर से को हरेला महोत्सव की तैयारियां को लेकर बैठक हुई। क्लब अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोजन को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम संयोजक प्रगति जैन ने बताया कि इस बार हरेला महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, आयुक्त दीपक रावत, डीएम वंदना, सीओ सिटी विभा दीक्षित मौजूद रहीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %