पिथौरागढ़ में भूस्खलन, स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश

0 0
Read Time:2 Minute, 24 Second

पिथौरागढ़: भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ में लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है।  जानकारी के अनुसार, तहसील थल अंतर्गत निर्माणाधीन टैक्सी स्टैंड के पीछे भूमि पर हो रहे लगातार भूस्खलन के कारण टैक्सी स्टैंड एवं उसके निकट स्थित स्थित बारात घर के बीच मुख्य सड़क से करीब 10 मीटर ऊंचाई पर स्थित बड़ा पत्थर और बोल्डर के आधार पर मिट्टी बहने के कारण कभी भी गिरने और टैक्सी स्टैंड, बारातघर, पेट्रोल पंप, थल डीडीहाट मोटर मार्ग, ऋतुराज होटल और सत्याल फीलिंग स्टेशन को नुकसान होने की संभावना है। 

बताया गया कि, भूस्खलन से बारातघर के पीछे निर्मित सुरक्षा दीवार करीब 5 मीटर लंबाई में क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं, बारात घर में उक्त पत्थर की तरफ के भाग में कुछ दरारें पड़ी हुई हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि वर्तमान तक कोई जनहानि या पशु हानि नहीं हुई है। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर उक्त स्थान के नीचे निर्माणाधीन टैक्सी स्टेशन एवं मोटरमार्ग पर खड़े वाहनों को हटा दिया गया है। 

आसपास के दुकानदारों की भी दुकानें बंद कराकर सुरक्षित स्थल पर रहने के लिए उन्हें निर्देशित किया गया है। वहीं, भारी बारिश से तहसील धारचूला क्षेत्र के ग्राम रूंग में विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई, जो सोमवार तक सुचारू होने की संभावना है। पिथौरागढ़ में इस समय एक बॉर्डर मार्ग और 11 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित चल रहे हैं, जिनको जल्द से जल्द खोलने का काम चल रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %