अत्यधिक बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से की अपील

0 0
Read Time:5 Minute, 18 Second

देहरादूनः उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। यहां रविवार को हुई बारिश के दौरान भूस्खलन भी हुआ। राज्य में भारी बारिश के कारण ही नौ लोगों की मौत हो गई है और छह अन्य घायल हुए है। भारी बारिश के कारण राज्य में हालात गंभीर बने हुए है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी घोषित किया है।

इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से अनावश्यक आवाजाही से बचने का आग्रह किया है। राज्य में केदारनाथ व अन्य धामों की यात्रा करने आने वाले श्रद्धालुओं से भी उन्होंने अपील की है कि श्रद्धालु असुविधा से बचने के लिए मौसम की नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए प्रशासन को किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए ‘रेड अलर्ट’ पर रहने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में कई मार्ग हुए बंद

बता दें कि उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। इस कारण राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे सामान्य जनजीवन के प्रभावित हुआ है। वहीं राज्य में जारी चार धाम यात्रा में भी रूकावट आ रही है। लगातार बारिश के कारण गंगा सहित प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। देहरादून सहित कई जिलों के जिलाधिकारियों ने भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सोमवार को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में छुट्टी घोषित कर दी है।

मुख्यमंत्री ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को उच्च स्तरीय सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरुरी ना हो तो घरों से बाहर ना निकलें। बता दें कि राज्य में लगातार बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने जिलाधिकारियों को नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी और भारी वर्षा की चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों को आवागमन की अनमुति नहीं देने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर हरिद्वार में गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए कांवड़ियों से सतर्कता बरतने को कहा है। उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिनों से प्रदेश में जारी अत्यधिक बारिश के मद्देनजर लोगों से पूर्ण सतर्कता बनाए रखने व अनावश्यक आवागमन से बचने को कहा है।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राडी टॉप तथा सिलक्यारा के बीच तथा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी से आगे बंदरकोट में भूस्खलन के कारण अवरूद्ध हो गया है। उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है। इसके अलावा, अन्य जिलों में भी अनेक मार्ग भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। यहां मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसके मद्देनजर देहरादून, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, नैनीताल, उधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों ने कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है जबकि हरिद्वार तथा टिहरी जिले के कांवड़ यात्रा वाले कुछ क्षेत्रों में पहले से ही छुट्टी चल रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %