कांवड़ मेले के चलते धर्मनगरी हरिद्वार में 10 से 17 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

0 0
Read Time:2 Minute, 19 Second

हरिद्वार: हरिद्वार में 10 से 17 जुलाई तक जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कांवड़ यात्रा के चलते ये फैसला लिया है।

धर्मनगरी हरिद्वार में 10 से 17 जुलाई तक कक्षा एक 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कांवड़ मेले के चलते ये फैसला लिया है। इसके लिए शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि आने वाले दिनों में कांवड़ मेले में भीड़ में भारी इजाफा होने वाला है। जिसके लिए यातायात को संचालित करने के लिए रूट डायवर्ट किए जाएंगे। जिस कारण यातायात को संचालित करने के लिए कई रूट डायवर्ट किए जाएंगे।

जिस कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होगी। इसलिए कक्षा एक 12 तक के समस्त निजी, सरकारी स्कूल, अशासकीय और मिनी आंगनबाड़ी और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

चार जुलाई यानी बीते मंगलवार से सावन की शुरूआत के साथ ही कांवड़ मेले की शुरूआत हो गई है। हरिद्वार से कांवड़िए जल लेकर अपने-अपने गंतव्य के लिए निकल रहे हैं। जिस कारण हरिद्वार में लगातार भीड़ बढ़ रही है।

कांवड़ मेले की शुरूआत के पहले दिन देशभर से हरिद्वार पहुंचे विभिन्न राज्यों के 1.10 लाख कांवड़ियों ने गंगाजल भरा था। जबकि दूसरे दिन आठ लाख 50 हजार कांवड़ियों ने गंगाजल भरा। दो दिनों के भीतर ही 9.60 लाख कांवड़िए गंगाजल भर चुके हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %