शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास मानी हरियाली तीज पर्व पर शुभ मुहूर्त
धर्म-संस्कृतिः सावन के शुरु होते ही कई सारे व्रत त्योहारों का भी आरंभ हो जाता हैं इन्हीं पर्व त्योहारों में से एक हरियाली तीज हैं जो कि शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास मानी जाती हैं। हरियाली तीज का त्योहार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाता हैं।
अभी सावन का महीना चल रहा हैं और इस माह पड़ने वाली हरियाली तीज 19 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना से उपवास रखती हैं और शिव पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं माना जाता हैं कि इस दिन व्रत पूजन करने से पति को लंबी आयु प्राप्त होती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हरियाली तीज की पूजा का शुभ मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त—
इस बार श्रावण मास में पड़ने वाली हरियाली तीज 19 अगस्त दिन शनिवार को मनाई जाएगी। वही पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त की रात 8 बजकर 1 मिनट पर आरंभ हो रही हैं और 19 अगस्त को रात 10 बजकर 19 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में हरियाली तीज का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा के कई शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं।
सुबह का शुभ मुहूर्त— 7 बजकर 47 मिनट से सुबह 9 बजकर 22 मिनट तक
दोपहर पूजा का शुभ मुहूर्त— 12 बजकर 32 मिनट से दोपहर 2 बजकर 7 मिनट तक
शाम की पूजा का मुहूर्त 6 बजकर 51 मिनट से रात 7 बजकर 15 मिनट तक
रात की पूजा का मुहूर्त 12 बजकर 10 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक 20 अगस्त को