20 घंटे बाद बरामद हुआ पब्बर नदी में डूबे आर्यन का शव

0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

शिमला: हाटकोटी के समीप पब्बर नदी में डूबे 21 वर्षीय युवक का शव बरामद कर लिया गया है। गोताखोरों व एनडीआरएफ की टीमों ने मिलकर तकरीबन 20 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद इस शव को बरामद करने में सफलता हासिल की है। पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण शव को ढूंढ़ने में कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालाँकि युवक का शव उसी जगह बरामद कर लिया गया, जहां वह डूबा था।

बता दें कि यह युवक अपने पिता तथा गांव के लोगों के साथ प्रसिद्ध हाटकोटी मंदिर में देवता लेकर आया हुआ था। देवलु स्नान के वक्त उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे के समय उसके पिता के साथ-साथ गांव के अन्य लोग भी वही उपस्थित थे पर पानी ज्यादा गहरा होने की वजह से कोई भी उसे बचा नहीं सका।

इस दर्दनाक हादसे से आर्यन के परिवार के साथ साथ पूरा क्षेत्र सकते में है। बताया जा रहा है कि आर्यन चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहा था। एसएचओ चेतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे शव को बरामद किया गया। पोस्टमार्टम होने के बाद ही शव को परिजनों को सौंपा जा सकेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %