अहमदाबाद में होगा भारत-पाकिस्तान मैच और विश्व कप फाइनल, सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में
Raveena kumari June 27, 2023
Read Time:44 Second
मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच एक दिवसीय विश्व कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा जबकि दुनिया के सबसे बड़े इस स्टेडियम पर ही 19 नवंबर को फाइनल खेला जायेगा। आईसीसी ने मंगलवार को यह घोषणा की। टूर्नामेंट का आगाज अहमदाबाद में ही पांच अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा।https://twitter.com/BCCI/status/1673591001238360064?t=VbD0NT7oGZ77wDyovpGLoQ&s=19