माफिया धंधे से तौबा कर ले या हिमाचल छोड़ दे: उपमुख्यमंत्री अग्रिहोत्री
ऊना: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला ऊना में 420 पेटी नकली शराब की पकडऩे पर पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की पीठ थपथपाई है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की माफिया को कड़ी चेतावनी है कि वह नशे के कारोबार को छोड़ दें, माफिया को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा।
नकली शराब व ड्रग के धंधे करने वाले तौबा कर लें या हिमाचल छोड़ दें वरना उनकी जगह सलाखों के पीछे है। उन्होंने कहा कि जिला की पुलिस ने बेहतरीन काम किया है और नकली शराब की बड़ी खेप बरामद की है।
उन्होंने कहा कि जिस कंपनी के लेबल लगे हैं उस कंपनी ने अपने लेबल होने से इन्कार किया है। ऐसे में नकली शराब किस प्रकार से घरों को उजाड़ सकती है, इसका उदाहरण गत सरकार में मंडी में हमने देखा है। मुकेश ने कहा कि उस समय राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं दिखाई गई।
पुलिस को गैर कानूनी कार्यों पर कड़ी कार्रवाई करने की खुली छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि माफिया कोई भी हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी सतर्कता से काम करें, माफिया को कुचल दें।