55 से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मी नहीं करेंगे चारधाम में ड्यूटी : डीजीपी अशोक कुमार

0 0
Read Time:1 Minute, 35 Second

देहरादून:  शनिवार को डीजीपी अशोक कुमार ने चारधाम की ड्यूटी से संबंधित नए आदेश जारी किए हैं। नए नियम के मुताबिक 55 साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को चारधाम की ड्यूटी के लिए तैनात नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य समस्यों के चलते यह फैसला किया गया है। ड्यूटी की समीक्षा करने के लिए संबंधित जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि ऊंचाई वाले स्थानों पर स्वास्थ्य संबंधी समस्यों के चलते कई यात्रियों की मौत हो चुकी है। ऐसी परिस्तिथि का सामना पुलिस कर्मियों को करना पड़ सकता है। खतरा और भी बढ़ जाता है जब उम्र ज्यादा हो इसलिए 55 से अधिक उम्र वाले पुलिस कर्मियों को चारधाम की ड्यूटी के लिए तैनात नहीं किया जाएगा। 

उन्होंने बताया, यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस, जल पुलिस, पर्यटन पुलिस और एसडीआरएफ की चौकियां बनी हुई हैं। यहां श्रद्धालु अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं। इसके अलावा बुजुर्ग यात्रियों के लिए होमगार्ड ने भी व्यवस्था की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %