जी-20 शिखर सम्मेलन: नरेंद्रनगर में 25 से 28 मई तक आयोजन, ओणी गांव बना मॉडल गांव

0 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

देहरादून: उत्तराखंड में जी- 20 शिखर सम्मेलन की दूसरी बैठक 25 से 28 मई तक नरेंद्रनगर में होगी। जी-20 की तैयारियों को शासन और प्रशासन की ओर से पूरा कर लिया गया है। देहरादून से लेकर ऋषिकेश को खूब सजाया गया है। विदेशी मेहमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे। ऐसे में जौलीग्रांट से लेकर ऋषिकेश, नरेंद्रनगर और देहरादून की सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। सड़कों के किनारे हरियाली और पेड़ लगाने से लेकर दीवारों की सजावट का पूरा ध्यान रखा गया है। जी-20 के आयोजन से तीर्थ नगरी के नरेंद्र नगर, ओणी गांव, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम सभी इलाकों की कायाकल्प हो गई है। लक्ष्मण झूला, राम झूला और जानकी सेतु इस क्षेत्र का पहले से ही आकर्षण रहे हैं।  जी-20 को देखते हुए जानकी सेतु और आसपास क्षेत्र को भव्य लाइटिंग से सजाया गया है। कार्य पूर्ण हो जाने के बाद रविवार की रात यह पूरा इलाका रंग-विरंगी लाइटों से जगमग हो गया।

इस सम्मेलन में सबसे खास नरेंद्रनगर का ओणी गांव होगा, जहां विदेशी मेहमान पहाड़ के गांवों और​ मॉडल गांव का दीदार करेंगे। इसके लिए ओणी गांव को सजाया गया है। ऋषिकेश से करीब 14 किमी की दूरी पर ओणी गांव है।  मेहमानों की आने का कार्यक्रम तय होने के बाद जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयार किए जा रहे इस गांव को मॉडल गांव बनाया गया है। जिससे गांव की तस्वीर बदल गई है। यहां करीब दस करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। ओणी गांव को उत्तराखंड की पारंपरिक शैली के मॉडल गांव के रूप में विकसित किया गया है। गांव में हर तरफ सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %