प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने करेंगे अमेरिका की यात्रा, तरणजीत सिंह संधू बोले- दुनिया के लिए अच्छी

taranjit-singh-sandhu
0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

वाशिंगटन: अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने वाली अमेरिका यात्रा को ‘‘ऐतिहासिक’’ बताते हुए कहा कि इससे यह पता चलेगा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी जन-केंद्रित और बड़े पैमाने पर दुनिया के लिए अच्छी है।

संधू ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की आगामी आधिकारिक राजकीय यात्रा ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बाइडेन ने एक साथ मिलकर हमारे द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊर्जा तथा गति प्रदान की है।’’ भारतीय राजदूत ने कहा, ‘‘यह यात्रा दोनों नेताओं के लिए एक साथ वक्त बिताने, प्रगति की समीक्षा करने तथा भविष्य की असंख्य संभावनाओं पर मार्गदर्शन करने का अवसर होगी। यह यात्रा दिखाएगी कि भारत-अमेरिका साझेदारी जन-केंद्रित है और न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि बड़े पैमाने पर दुनिया के लिए भी अच्छी है।’’

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को नयी दिल्ली में एक बयान में बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री की यात्रा की अवधि का ब्योरा नहीं दिया गया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन ज्यां-पियरे ने बताया था कि मोदी अपनी यात्रा के दौरान 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में भी शामिल होंगे।

ज्यां-पियरे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा स्वतंत्र, मुक्त, समृद्ध तथा सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता तथा रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा तथा अंतरिक्ष आदि में सामरिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के संकल्प को और प्रगाढ़ करेगी।’’ बाइडन के निमंत्रण पर मोदी की यात्रा के बारे में व्हाइट हाउस की घोषणा का व्यापक पैमाने पर स्वागत किया गया।

भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री को राजकीय यात्रा पर आमंत्रित किया है जिससे हमारे देशों के बीच सामरिक साझेदारी मजबूत करने में मदद मिलेगी।’’ ‘यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ के अध्यक्ष मुकेश आघी ने कहा कि जून में मोदी की यात्रा द्विपक्षीय साझेदारी को अगले स्तर तक ले जाने का एक बेहतरीन अवसर होगी। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed