सुचारिता के मकान से दिनदहाड़े चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी: उप शास्त्रीय गायिका सुचारिता गुप्ता के गांधी नगर सोनिया स्थित मकान में बीते 31 मार्च को दिनदहाड़े घुसकर लॉकर से आभूषण और नगदी चोरी करने वाले पांच चोरों को सिगरा और क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने जनपद बरेली के बजरिया तिराहा थाना बरादरी जनपद बरेली से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाई है. इस बात की जानकारी अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध संतोष सिंह ने दी. गिरफ्तार चोरों की पहचान बशीम खान, शहकार खान, फरहत यार खान, दुष्यंत सिंह और विक्की वर्मा के रुप में हुई है जो बरेली के ही रहने वाले है. पूछताछ में गिरफ्तार घुमंतु चोरों ने बताया की वह सभी लोग जनपद बरेली के रहने वाले हैं और बरेली से चलकर टाटा नेक्सान कार से जनपद प्रयागराज में बीते 30 मार्च को पहुंचे।
प्रयागराज से वह सब लोग टाटा नेक्सान कार का नंबर बदलकर वहां कई जगह बन्द मकानों की तलाश चोरी करने के लिए किया था परन्तु कोई बन्द मकान हमें नहीं मिला. फिर वहां से 31 मई की सुबह प्रयागराज से चलकर जनपद वाराणसी सुबह 11 बजे दिन में पहुंचे. बनारस क्षेत्र में कई जगहों बन्द फ्लैटों की तलाश किये नहीं मिला तो हम लोग सिगरा थाना क्षेत्र के बिल्डिंग के प्रथम तल पर एक बन्द फ्लैट मिला जिसका ताला तोड़कर चारों में वशीम खान और शहकार खान दो फ्लैट के अन्दर प्रवेश किये और फरहत यार खान, दुशयन्त सिंह दो लोग बाहर कार में ही रुके रहे. फ्लैट में रखे आलमारी के लाकर को हम लोगों ने तोड़कर उसमें रखे आभूषण व नगद ₹4 हजार को चोरी कर लिया. चोरी करने के बाद हम सभी चारो लोग उसी कार में सवार होकर बिहार की ओर चले गये और बिहार के पटना शहर में सड़क के किनारे एक बन्द मकान में हमने चोरी की घटना को अंजाम दिया. बिहार से हम लोग चलकर झारखण्ड पहुँचे और झारखण्ड में भी एक बन्द मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. उक्त चोरियों के पश्चात हम चारो लोग बरेली पहुंच गये।