चीन के अस्पताल में भीषण आग लगने से 21 लोगों की मौत, 71 रेस्क्यू किए
Raveena kumari April 19, 2023
Read Time:49 Second
बीजिंग: चीन में बीजिंग के फेंगताई जिले में एक अस्पताल में आग लगने से 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह जानकारी जिला अग्निशमन और बचाव विभाग ने दी।
विभाग के सूत्रों ने बताया कि अग्निशामकों को मंगलवार दोपहर 12:57 बजे बीजिंग चांगफेंग अस्पताल के रोगी विभाग की इमारत में आग लगने की सूचना मिली।
दोपहर 1:33 बजे आग बुझा दी गयी इस दौरान 71 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।शाम 6 बजे तक 21 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी थी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।