उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के बेटे का हुआ एनकाउंटर
देहरादून: बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में गुरूवार को बड़ी खबर सामने आई है। मामले में फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद का पुत्र असद और उसका एक सहयोगी गुलाम यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारे गये। पुलिस ने दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। एनकांउटर झांसी में किया गया। एसटीएफ ने मारे गये बदमाशों के पास से विदेशी हथियार बरामद होने का दावा किया है।
एनकाउंटर के संबंध में यूपी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। दोनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में दोनों यूपी एसटीएफ टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए गए। दोनों के पास से कई विदेशी हथियार भी बरामद किए गए है।
एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए यूपी एसटीएफ की सराहना की है। वहीं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री को दी है। जानकारी के अनुसार, इस एनकाउंटर के बाद कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई गई है। इस पूरे मामले मुख्यमंत्री के सामने रिपोर्ट रखी गई है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना हैं कि हमारा संकल्प है कि हम उत्तर प्रदेश से गुंडे माफिया और अपराधियों को खत्म करेंगे। अभी अभी घटना हुई है, जैसे ही पूरा विवरण आएगा उसे साझा करें। कोई भी ऐसा अपराधी जो अपराध करेगा वो प्रदेश में खुला नहीं घूमेगा। उत्तर प्रदेश कानून के माध्यम से सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। उत्तर प्रदेश में कोई भी अपराधी अपराध करके बच नहीं पाएगा।