लखनऊ डीएम और नगर आयुक्त ने लिया नामांकन स्थल का जायजा 

0 0
Read Time:1 Minute, 21 Second

लखनऊ: यूपी में निकाय चुनावों का कार्यक्रम जारी हो चुका है। प्रदेश में 4 और 11 मई को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 13 मई को की जाएगी।  प्रदेश में कुल 760 निकाय हैं। जिसमें 17 नगर निगम , 199 नगर पालिका और 544  नगर पंचायत में चुनाव होंगे। राजधानी लखनऊ में डीएम सूर्यपाल गंगवार और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में नामांकन स्थल का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने यहां प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए। 

बताते चलें कि यूपी चुनाव आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में 760 नगरीय निकाय के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे। इसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों का चुनाव मतदान के जरिये किया जाएगा।  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %