कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मॉक ड्रिल 10 अप्रैल को
देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोविड संक्रमण रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालों में संक्रमण की रोकथाम व बचाव के इंतजाम परखने के लिए 10 अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जाएगा। सबसे ज्यादा चिंता चारधाम यात्रा को लेकर है, जो कि 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इसके लिए सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। केंद्र और राज्य मिलकर चारधाम यात्रा को लेकर गाइडलाइन जारी कर सकती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग केअधिकारियों से वर्चुअल बैठक कर समीक्षा कर चुके हैं। बताया गया हैकि वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में 7703 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड और आरटीपीसीआर जांच के लिए 11 लैब संचालित हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि देश के कई राज्यों में संक्रमण बढ़ने पर प्रदेश सरकार अलर्ट है। कोरोना जांच और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
प्रदेश में कोरोना रोकथाम के लिए पर्याप्त संसाधन व प्रबंधन को परखने के लिए 10 अप्रैल को सभी चिकित्सा इकाइयों में मॉक ड्रिल की जाएगी। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 98 है। प्रदेश में कोविड की आरटीपीसीआर जांच के लिए 11 सरकारी लैब है। इसमें प्रतिदिन 13 से 15 हजार सैंपल जांच करने की क्षमता है। इसके अलावा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून, हल्द्वानी, अल्मोड़ा में जीनोम सीक्वेसिंग लैब स्थापित है। राजकीय चिकित्सालयों में कुल 7703 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड, 852 आईसीयू बेड, 1165 वेंटिलेटर उपलब्ध है।
कोविड गाइडलाइन को फॉलो करना आवश्यक होगा कोविड संक्रमण नहीं थमा तो 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए केंद्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों पर अलग से एसओपी जारी की जाएगी। राज्य सरकार की नजर केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा राज्यों पर है। इन राज्यों में संक्रमण दर बढ़ी है। ऐसे में प्रदेश सरकार भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए अलर्ट हो गई है। बद्रीनाथ व केदारनाथ में कोविड संक्रमण को देखते हुए मंदिर समिति भी नियमों को सख्त बनाने की तैयारी में है। इसके लिएकोविड गाइडलाइन को फॉलो करना आवश्यक होगा।