मुख्यमंत्री धामी ने चैबट्टाखाल को दी 22 योजनाओं की सौगात

0 0
Read Time:6 Minute, 0 Second

पौड़ी: प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र चैबट्टाखाल को 1अरब 29 करोड़ 11 लाख 74 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम के दौरान श्री महाराज ने उनसे  लैंसडाउन का नाम बदलकर ष्जनरल बिपिन रावत नगर किए जाने का भी आग्रह किया जिसे जिन्होंने सहस्त्र स्वीकार भी किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र चैबट्टाखाल चैबट्टाखाल पहुंच कर 129 करोड़ 11 लाख 74 हजार रुपए की 22 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर एक बडी सौगात दी। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय चैबट्टाखाल में लागत 290.55 लाख के पुस्तकालय भवन एवं बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण कार्य का शिलान्यास, चैबट्टाखाल में लागत 308.20 लाख से 24 शय्याओं के पर्यटक आवास गृह का निर्माण कार्य का शिलान्यास, नगर पंचायत सतपुली के कार्यालय भवन लागत 161.44 लाख का निर्माण कार्य का शिलान्यास, विकासखण्ड बीरोंखाल के आवासीय भवन टाइप-2 संख्या-2 का निर्माण लागत 45.00 लाख के कार्य का शिलान्यास, राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चैबट्टाखाल के विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत फरसाडी-गएकोट-छाछरो मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) लम्बाई 2.00 किमी0 लागत 127.19 का शिलान्यास, विधानसभा क्षेत्र चैबट्टाखाल के विकास खण्ड पोखड़ा के अन्तर्गत देवराजखाल जयखाल मोटर मार्ग के मध्य धरतीली बैण्ड तक डामरीकरण सुदृढीकरण का शिलान्यास, विधानसभा क्षेत्र चैबट्टाखाल के विकास खण्ड पोखड़ा के अंतर्गत देवराजखाल-जयखाल के मध्य घरतोली बैंड तक लागत 62.45 लाख के डामरीकरण सुदृढीकरण का कार्य तथा विकासखंड पोखड़ा के लटीबो दलीबो नाई मोटर मार्ग का लागत 142.71 लाख से डामरीकरण सुदृढीकरण का शिलान्यास, हलूणी पेयजल योजना लागत 112.93 लाख का शिलान्यास, भूमियाखांडा किंगोडीधार ग्रा०स०पं०यो० लागत 2501.32 लाख, वेदीखाल ग्रा०स०प०प०यो० लागत 2284.84 लाख, बरसुण्डा देवता ग्रा०स०प०प०यो० लागत 3122.41 लाख की योजनाओं से संबंधित कार्यों का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी और कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने सयुक्त रुप से उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय खेरासेण सतपुली भवन निर्माण कार्य लागत 306.40 लाख का लोकार्पण, तहसील चैबट्टाखाल के अनावासीय मुख्य भवनों का निर्माण कार्य लागत 224.00 लाख का लोकार्पण, विधानसभा क्षेत्र चैबट्टाखाल के अन्तर्गत विकासखण्ड पोखड़ा में देवराठी सेडियाखाल, लखोली, उबोट, गवांणी मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य लागत 142.60 लाख का लोकार्पण, विकासखण्ड खाल के आवासीय भवन टाईप 4 भवन कर निर्माण कार्य का लागत 50.00 लाख का लोकार्पण, एकेश्वर श्रोत सवर्द्धन पेयजल योजना लागत 493.46 लाख का लोकार्पण, विधानसभा चैबट्टाखाल में कोट मल्ला से कोट तल्ला कड़िया कुलासू रीठाखाल मोटर मार्ग पर 70 मी० स्पान स्टील ट्रस मोटर सेतु का निर्माण कार्य 955.74 लाख का लोकार्पण, सतपुली से उलखेत मोटर मार्ग स्टेज-1 व 02 लम्बाई 5.117 किमी. का 327.30 लाख से निर्मित कार्य का लोकार्पण, सतपुली से हलूणी मोटर मार्ग स्टेज-1 व 02 लम्बाई 1.975 किमी. लागत 123.30 लाख से निर्मित कार्य, 244.37 लाख से निर्मित सासों से मासो इण्टर कॉलेज मोटर मार्ग स्टेज-02 लम्बाई 6.500 किमी. का लोकार्पण, 279.54 लाख से निर्मित चम्पेश्वर झंगरबो मोटर मार्ग स्टेज 02 लम्बाई 5.575 किमी. लोकार्पण, 605.99 लाख से निर्मित स्. 29 झवेरा लिंक जजेड़ी मोटर मार्ग स्टेज 02 लम्बाई 11.950 किमी. कार्य का लोकार्पण भी किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %