नगर निगम चुनाव की तैयारियों में भाजपा आगे
शिमला : शिमला नगर निगम (एमसी) चुनाव को लेकर आज शिमला में बीजेपी की अहम बैठक बुलाई गई है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में नगर निगम चुनाव जीतने की रणनीति बनाई जाएगी. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के अलावा नगर निगम चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी, सह प्रभारी, वार्ड प्रभारी भी मौजूद रहेंगे.
शिमला नगर निगम चुनाव के लिए दो मई को मतदान होना है। भाजपा ने अभी से अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस नेता अभी भी सरकार में पदस्थापना को लेकर असमंजस में हैं, जबकि भाजपा ने वार्ड स्तर पर प्रभारी, सह प्रभारी के साथ ही प्रभारियों की भी पदस्थापना कर दी है.
इस तरह बीजेपी हमेशा की तरह तैयारियों में कांग्रेस से आगे निकल गई है. आज बीजेपी के शीर्ष नेता भी चुनाव जीतने की रणनीति पर काम करना शुरू करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के एमसी चुनाव भी बेहद खास होने वाले हैं. जो भी पार्टी इन चुनावों में जीत हासिल करती है, उस पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका फायदा मिल सकता है।
स्मार्ट सिटी का लाभ भाजपा को मिलेगा: सुखराम चौधरी ने बताया कि भाजपा शासित नगर निगम ने पांच साल में शिमला शहर में बेहतरीन काम किया है कि उन्हें जनता तक कैसे पहुंचाया जाए। इसकी रणनीति आज तय की जाएगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से शिमला की तस्वीर बदली है। इन विकास कार्यों का लाभ भाजपा को चुनाव में मिलेगा।