विधानसभा पहुंचे जिला परिषद कैडर कर्मचारी, विभाग में मर्ज करने की उठाई मांग
शिमला: सूबे के करीब 4700 जिला परिषद कैडर कर्मचारी कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। कर्मचारी लगभग 20 से 25 वर्षों से जिला परिषद कार्यालयों में सारा सरकारी कामकाज देख रहे हैं लेकिन अभी तक कर्मचारियों को विभाग में मर्ज नहीं किया गया है, जिससे वित्तीय नुक्सान के साथ भविष्य भी अधर में ही है। कर्मचारियों को न तो किसी तय तारीख पर वेतन मिल रहा है और न ही पदोन्नति का लाभ मिल पा रहा है।
इसके अलावा छठे पे कमीशन के लाभ से भी कर्मचारी वंचित ही हैं। सोमवार को जिला परिषद कैडर कर्मचारी संघ के बैनर तले सैंकड़ों कर्मचारी विधानसभा पहुंचे और पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मुलाकात कर समस्याओं को हल करने की मांग की। मं
त्री ने कर्मचारियों को इन समस्याओं को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने में जिला परिषद कर्मचारियों का अहम योगदान रहता है, बावजूद इसके कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।