हनुमान जयंती पर इन बातों का रखें विशेष ध्यान

0 0
Read Time:2 Minute, 37 Second

धर्म: हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का विशेष महत्व माना गया है। इस पर्व को देशभर में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हनुमान जी में आस्था रखने वाले लोग इस पर्व का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. गौरतलब है कि हनुमान जयंती को हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023, को मनाई जाएगी. आपको बता दें कि हनुमान जी को समर्पित इस पूजा में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए (यानी की इस दिन कुछ काम करने चाहिए और कुछ काम करने से बचना चाहिए। तो चलिए जान लेते हैं कि इस दिन क्या करें और क्या न करें।

हनुमान जयंती पर क्या करें?

हनुमान जयंती के दिन बंदरों को गुड़ चना खिलाना बहुत ही शुभ माना गया है. इसलिए इस दिन बंदरों को गुड़ चना जरूर खिलाना चाहिए।हनुमान जयंती के दिन दान करना शुभ बताया गया है, मान्यता है कि इस दिन दान करने से आपके सभी कष्ट धीरे धीरे दूर होने लगते हैं।हनुमान जयंती के दिन हर किसी को ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करना चाहिए, खासकर साधक को तो जरूर ही करना चाहिए।हनुमान जी की उपासना में लाल रंग के फूल, शुद्ध देसी घी या तिल के तेल का प्रयोग करना चाहिए।हनुमान जी की उपासना में तुलसीदल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

हनुमान जयंती पर क्या न करें?

हनुमान जयंती के दिन तामसिक भोजन का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।हनुमान जयंती के दिन बंदरों के साथ साथ किसी भी जानवर को परेशान और हानि नहीं पहुंचानी चाहिए।हनुमान जयंती के दिन मदिरा या नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।इस शुभ अवसर पर किसी भी व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए।हनुमान जंयती के मौके पर उपासना करते समय किसी भी प्रकार की कामुक चर्चा नहीं करनी चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %