प्रधानमंत्री मोदी आज भोपाल में, संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में करेंगे शिरकत
एमपी: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज भोपाल में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन-2023 (Combined Commanders Conference) में हिस्सा लेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने एक ट्वीट में कहा कि ‘आज मैं ‘संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन-2023′ में हिस्सा लेने के लिए भोपाल पहुंच रहा हूं।’ सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन 30 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक ‘तैयार, पुनरुत्थान, प्रासंगिक’ (Ready, Resurgent, Relevant) थीम पर आयोजित किया जा रहा है. जबकि गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 1 अप्रैल को भोपाल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में हिस्सा लेंगे।
सैन्य कमांडरों के तीन दिनों के सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के विविध पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जिसमें सेनाओं में तालमेल बढ़ाने और मिलजुलकर काम करने के लिए थियेटर प्रारूप को आगे बढ़ाने का मुद्दा भी शामिल है।सेनाओं की तैयारी और ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने की दिशा में रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी। इस सम्मेलन में तीनों सेनाओं के कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे. सेना, नौसेना और वायु सेना के सैनिकों, नाविकों और वायुसैनिकों के साथ समावेशी और अनौपचारिक बातचीत भी आयोजित की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक ये सभी विचार-विमर्श में योगदान देंगे।
वही प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में शिरकत करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 3:15 बजे प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल से भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच शुरू की जा रही नई ट्रेन देश की ग्यारहवीं वंदे भारत ट्रेन होगी।वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया ट्रेन सेट अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है।