होली पर्व को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने गृह और पुलिस विभाग को दिए यह सख्त निर्देश
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को यहां राज्य के गृह और पुलिस विभाग को राज्य में आगामी होली त्योहार के मद्देनजर कानून व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग होली को लेकर पुख्ता इंतजाम करे। राज्य की सीमा से लगे जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
सीएम धामी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि राज्य में होली के त्योहार के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना न हो।
गृह विभाग और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होली की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएम धामी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और होली के त्योहार के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस विभाग अपनी तैयारियों को समय रहते पूरा कर ले। पुलिस अधिकारी व्यवस्था पर लगातार नजर रखें।
वहीं असामाजिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाए, विभाग को पुलिस व्यवस्था क्षेत्र में सतर्क व सक्रिय रहने की सलाह दी जाए। मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा, यह उल्लास और उत्साह का पर्व देवभूमि उत्तराखण्ड में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए, इस परंपरा को आगे भी कायम रखना है।
बैठक में अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
एएनआई