हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में रोहली के समीप हुआ हिमस्खलन
शिमला: हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में तिंदी-किलाड़ सड़क पर रोहली के समीप हिमस्खलन हुआ है। इससे चार गाड़ियों में कुल्लू से पांगी जाने वाले 36 यात्री फंस गए हैं। तिंदी निवासी राहुल ने बताया कि रोहली के पास हिमस्खलन के कारण तिंदी किलाड़ के बीच सड़क अवरुद्ध हो गई है। इससे चार गाड़ियों में कुल्लू से पांगी जाने वाले 36 यात्री फंस गए हैं।
राहुल ने बताया कि पुलिस की मदद से सभी को तिंदी में वन विभाग के विश्राम गृह तथा स्थानीय लोगों के घरों में ठहराया गया है। वहीं, बीआरओ 94 के अधिकारी केप्टन अर्जुन मलिक ने बताया कि वाहनों को टायर पर एंटी स्किड चेन लगा कर निकाला जा सकता है। फोर बाई फोर वाहनों की भी आवाजाही हो रही है। बीआरओ मार्ग बहाली में जुटा है। जल्द सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही शुरू होगी। बता दें कि उस ओर आए दिन यह मार्ग रोज बाधित हो रहा है और जरूरतमंद लोगों की परेशानी हो रही है।