हल्द्वानी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर बोला हमला, कहा- हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जांच विस्तार से हो
हल्द्वानी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाईडिल गेट नैनीताल रोड स्थित एलआईसी कार्यालय के आगे बैठकर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री मण्डल के अदूरदर्शी फैसलों, गलत आर्थिक नीतियों तथा अपने चहेते उद्योगपति मित्रों को नियम विरुद्ध लाभ देते हुए देश के करोड़ों बैंक व भारतीय जीवन बीमा निगम के खाताधारकों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।
पीएम नरेन्द्र मोदी अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं और देश अंदर ह अंदर खोखला होता जा रहा है। पूरा देश विशेषकर मध्यम वर्ग चिंता में पड़ गया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेन-देन और निवेश करा दिए। इससे 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर विपरीत असर पड़ा है।
एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों को 33 हजार 60 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। एसबीआई सहित अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में लोन दिया है। अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80 हजार करोड़ रुपया बकाया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की मांग हैं कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस या एक जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) के तहत हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की विस्तार से निष्पक्ष जांच की जाए। इसके साथ ही एलआईसी, एसबीआई और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा कर निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महेश शर्मा, वरुण भाकुनी, राजू रावत, प्रदीप नेगी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।