क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराकर ठगने का आरोपी को यूपी से गिरफ्तार

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

नैनीताल: उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोपी को उत्तर प्रदेश के गोंडा से गिरफ्तार किया है और आरोपी को आज पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोलीहाट पुलिस को पिछले महीने 13 दिसंबर को रावल गांव निवासी सतेन्द्र प्रसाद की ओर से तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि अभय सिंह नामक व्यक्ति ने फोन कर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का लालच दिया। वह उसके झांसे में आ गया और कुछ पैसे भी लगाये। उसे विश्वास में लेने के लिये कुछ लाभ दिया गया।

इसके बाद उसने तीन लाख रुपये से अधिक की धनराशि गोविंद शुक्ला निवासी घरवासजोत सिसवटिया, थाना मोतीगंज, जिला गोंडा, उप्र तथा मंजू तिवारी के खाता में निवेश के नाम पर जमा कर दी। इसके बाद आरोपी ने फोन बंद कर दिया। गंगोलीहाट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिये पनार चौकी प्रभारी हरीश सिंह की अगुवाई में एक टीम का गठन किया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी गोविंद शुक्ला को कल बहराइच रोड, गुरूनानक चौराहा, गोंडा, उप्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल फोन के अलावा ठगी में प्रयुक्त अन्य सामान भी बरामद किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %