कंझावला कांड में पुलिस ने किए नए खुलासे, सामने आए दो अन्य नाम

0 0
Read Time:1 Minute, 34 Second

देहरादून: दिल्ली में कंझावला कांड को लेकर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कई नए खुलासे किए हैं। पुलिस ने आरोपियों का अंजलि व निधि के बीच कनेक्शन न होने की भी जानकारी दी हैं|

गुरुवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ. सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वारदात की रात कार दीपक नहीं अमित चला रहा था। अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। साथ ही पुलिस ने मामले में दो अन्य लोगों आशुतोष व अंकुश खन्ना को आरोपी बताया है।

पुलिस ने बताया कि आशुतोष पुलिस को गलत जानकारी दे रहा था। उसी ने कहा था कि दीपक कार ले गया था और वो कार चला रहा था। वहीं अंकुश को पुलिस ने इसलिए आरोपी बताया है क्योंकि आरोपी भाई अमित से घटना के बारे में सब जानकर उसी ने कार किसी और के चलाने वाली बात प्रसारित करने को कहा था।

जब पुलिस से अंजलि के शराब पीने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी पुष्टि फाइनल पोस्टमार्टम में ही होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %