अंकिता हत्याकांड मामला : आरोपी पुलकित नार्को टेस्ट के लिए राजीए वीडियोग्राफी की शर्त रखी

0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

कोटद्वार: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कोर्ट में बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवाण ने बताया कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की ओर से अदालत के आदेश के क्रम में नार्को टेस्ट के संबंध में एक प्रार्थनापत्र दिया गया है, जिसमें उसने कहा है कि पुलिस की ओर से उसके झूठे बयान दर्ज किए गए हैं।

पुलिस राजनीतिक व्यक्तियों और मीडिया के दबाव में केवल दो प्रश्नों को ही नार्को टेस्ट में शामिल कर रही है, जबकि अन्य तथ्यों का उजागर होना भी जरूरी है। पुलकित ने नार्को टेस्ट कोर्ट के संरक्षण में ही कराने की बात कही है। इसके साथ ही नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी भी कोर्ट के समक्ष लाइव कराने की शर्त लगाई है। यह भी शर्त लगाई गई है कि नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी की टेंपरिंग न हो। नार्को टेस्ट के दौरान उसे अपने वकील को साथ रखने की अनुमति भी प्रदान की जाए।

अंकिता हत्याकांड का आरोपी पुलकित आर्य नार्को टेस्ट के लिए तैयार हो गया है। पुलकित ने कोर्ट और अपने अधिवक्ता की मौजूदगी में वीडियो रिकॉडिर्ंग के सामने नाको टेस्ट कराने की शर्त रखी है। आरोपी पुलकित ने इन सवालों को भी शामिल करने को कहा : 1. अंकिता को नहर में धक्का किसने दिया और उसे मारने की साजिश किसने रची? 2. घटना की शाम अंकिता अपनी मर्जी से हमारे साथ गई थी या उसे जबरदस्ती ले गए? 3. क्या किसी ने अंकिता को बचाने की कोशिश की? 4. क्या हमने अंकिता को किसी वीआईपी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाया? 5.अंकिता के परिवार और मित्र पुष्प के साथ अंकिता के कैसे संबंध थे। इस बारे में अंकिता ने हमें क्या-क्या बताया? 6.अंकिता का दोस्त पुष्प उसके साथ शादी के लिए क्यों मना कर रहा था, अंकिता ने इस बारे में हम तीनों को क्या-क्या बताया?

-आईएएनएस

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %